Thursday, July 16, 2015

10 जुलाई को मुंबई में रिलीज हुई विधायक जी को बंपर ओपनिंग


मुंबई में पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘विधायक जी’ को बंपर ओपनिंग मिली है. यहां ३० से ज्यादा थियेटरो में एक साथ रिलीज की गई इस फिल्म का पहला शो कुछ थिएटरों को छोड़ हर जगह हाउसफुल रहा.
‘विधायक जी’ फिल्म के नायक राकेश मिश्रा इस के प्लस प्वाईंट हैं. साथ ही बेहतर कहानी और मधुर गीत संगीत तथा हास्य से सराबोर करने वाली कामेडी सीन लोगो को खुब पसंद आ रहे हैं. विधायक जी के निर्देशन की भी तारीफ हो रहीहै.
बिहार के बाहुबलियों पर इसे इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री, शोभा फिल्म्स और संदीप तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. शूटिंग लखनऊ में की गयी थी. इसे बनाने में संजय सिंह राजपूत और भुपेन्द्र विजय सिंह निर्माता बबलू गुप्ता और संदीप तिवारी के साथ शामिल रहे. जबकि सहयोगी निर्माता हैं सतीश सिंह. निर्देशक हैं शम्मी तिवारी.
फिल्मों के खास कलाकारों में राकेश मिश्रा, अनामिका पांडे, प्रिया शर्मा वगैरह शामिल हैं.
इसे पुरी तरह साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म माना जा रहा है.

No comments:

Post a Comment