Wednesday, January 26, 2011

FAULAAD

FAULAD
फौलाद
भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने कैमरामैन फ़िरोज़ खान अब आप को अपने निर्देशन का जादू दिखाने की तैयारी में है, जी हाँ फ़िरोज़ खान अपने कैरियर में चेंज ला रहे है. निर्माता रजनीश गुप्ता के साथ उनकी नयी फिल्म में बतौर निर्देशक अपने पारी की शुरुवात कर रहे है !
पहली ही फिल्म तो जबरदस्त हिट दिलाने के लिए अपने फिल्म में हीरो की भुमका में सुपरस्टार रवि किशन को रखा है, और फिल्म का नाम भी रखा है "फौलाद" !
अपने फौलादी बेड़े में कलाकार है :
अवधेश सिंह, सुशील सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रकाश जैश, माया यादव, किरण यादव, और अंजना सिंह !
संगीत राजेश रजनीश, बैनर ब्रिजेश्वरी फिल्म्स !
फिल्म की शूटिंग मार्च में शरू होगी !


Bhojpuri Hungama
New Bhojpuri Film, New Bhojpuri Movie.

Thursday, January 20, 2011

Nirahua Entertainment launches Nirahua Tangawala and Aulad

Nirahua Entertainment launches  Nirahua Tangawala and Aulad
हाल ही में निरहुआ यानि दिनेश लाल याद ने अपनी होम प्रोडक्सन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. शुभ आरम्भ अपनी दो नई फिल्मो औलाद और निरहुआ टंगे वाला के साथ किया !
फिल्म औलाद का निर्देशन फारुक सिद्दीकी साहेब ने किया हिया वही निरहुआ टंगे वाला का निर्देशन असलम शेक जी ने, दोनों ही फिल्म के हीरो खुद हमरे निरहू भाई यानि दिनेश लाल यादव जी है और साथ में नज़र आयेंगी उनकी फेवरेट हिरोइन पाखी हेगड़े !
साथ ही में नज़र आएंगे परवेश लाल यादव, सुभी शर्मा. मनोज टाईगर, अयाज़ खान गोपाल राय और अवधेश मिश्रा आपको दोनों ही फिल्मो में नज़र आएंगे वही संतोष श्रीवास्तव जी फिल्म औलाद में विशेस भूमिका में है !
दोनों ही फिल्मो के गीतकार है प्यारेलाल यादव 'कवी' और श्याम देहाती तथा संगीतकार राजेश रजनीश फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्रा जी ने !
निरहुआ याने दिनेश लाल यादव जी का मानना है की दोनो ही फिल्मे साफ सुथरी याने पारिवारिक है जो दशको को खूब पसंद आयेंगी, वही उन्होंने कहा के अपने प्रोडक्सन का उद्देश्य पैसे कमाना नही बलकि भोजपुरी फिल्मो को उनके संस्कृति धरोहर लौटना है !
फिल्मो की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और उ.प्र. में हुई है !

Dinesh Lal Yadav Nirahua, Pakhi Hegde,
New Bhojpuri Films, New Bhojpuri Movies, New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Monday, January 17, 2011

Ravi Kishan in Multi Role

Incredible Ravi Kishan
रविकिशन के अनोखे रूप 
हर बार अपने एक्टिंग से हैरान करदेने वाले सुपर स्टार रविकिशन अब आप को दिकने वाले है कुछ अलग जलवा जे है, सुपर स्टार रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म रामपुर का लक्ष्मण में नज़र आएंगे किया किरोदारो में गाँव के आम आदमी से लेकर नेवी के अफसर की भूमिका और कही शूट बूट वाले शहरी जेंटलमैन की भूमिका में ! मजे की बात यह है की उनकी हर भूमिका के लिए एक अलग हिरोइन राखी गयी है ! सुनाने में आया है की इस में पांच हिरोइन ने काम किया है ! रवि किशन भाई  आपकी तो चान्दी ! अच्छा तो हिरोइन के नाम भी आपको बता देते है
ये है :
अक्षरा सिंह
अनारा गुप्ता
संगीता तिवारी
दिव्या दिवेदी 
गुंजन पन्त
ये एक सस्पेंस फिल्म है ! और रवि भाई है तो लोगो को पसंद भी अयीगी फ़िलहाल फिल्म २६ जनवरी को रिलीज हो रही है ! हमरी शुभ कामने फिल्म के साथ है !


New Bhojpuri Film New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Gundai Raj

Gundai Raj


गुंडईराज



चुलबुल पाण्डेय का किरदार इतना लोकप्रिय हुवा की अब सभी नायक इस भूमिका में नज़र आना चाहते है जी हा एक और और भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह भी नज़र आएंगे इसी भूमिका में उनकी आने वाले फिल्म गुंडईराज में !
मिथिला टाकिज, आदिशक्ति इंटरटेनमेंट और नवव्यू मल्टीमीडिया लि. द्वारा कृत इस फिल्म में पवन दबंग के इंस्पेक्टर जैसे भूमिका में नज़र आएंगे !
फिल्म में नायीका में मोनालिसा और श्री कंकणी है ! निर्माता मनोज चौधरी, लेखक और निर्देशक रवि भूषण जी है,  सह निर्माता श्रवन कुमार चौधरी, गीतकार, संगीतकार विनय बिहारी, और प्रचार की जिम्मेदारी शम्भाली है प्रशांत-निशांत जी ने !
फिल्म २१ जनवरी तक रिलीज होगी!

New Bhojpuri Film New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Wednesday, January 5, 2011

AAG-EGO AANDHI

AAG-EGO AANDHI

आग-एगो आंधी
डी.जे. मूवी इंटरटेनमेंट के बैन्नेर तले बन रही है एक और जबरदस्त फिल्म आग-एगो आंधी, फिल्म जाना माने में कलाकार पंकज केसरी नज़र आएंगे एक संघर्षशील बेरोजगार की भूमिका में, फिल्म की स्टोरी कुछ नई नहीं है, पर अंदाज़ में नएपन की संभावना है, आज की युवा पीढ़ी को पसंद भी आएगी ! फिल्म की हिरोईन है रितिका शर्मा, वाही अन्य कलाकार है अनार गुप्ता, जय यादव, शिव पंडित, कुलदीप, अश्वनी रजक, सपना पाण्डेय, फरीद, हीरा लाल यादव और राम सिंह !
फिल्म के लेखक और निर्देशक है रमाशंकर, संगीत सिद्धार्थ - शालिनी, गीतकार अरविन्द तिवारी और अशोक सिन्हा, डांस अन्थोनी और सुब्बा, कैमरा जगदीश हुन्डल और फाइट मास्टर हीरालाल यादव !
TAG : BHOJPURI HUNGAMA