Wednesday, November 16, 2011

SAIYAN DRIVER BIBI KHALASI - On 18th November



‘‘सईया डराईवर बीबी खलासी’’


 मशहुर निर्देशक प्रकाश झामहेश मांजरेकर के सहयोगी निर्देशक रहे अंजनी कुमार बतौर निर्देशक अपनी पहली भोजपुरी फिल्म ‘‘सईया डराईवर बीबी खलासी’’ से भोजपुरिया पर्दे पर हंगामा मचाने को तैयार हैं। अंजनी की फिल्म ‘‘जिनगी ह गाड़ी सईया डराईवर बीबी खलासी’’ भोजपुरिया दर्शकों को भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फिल्म के माध्यम से पति-पत्नि की अमर प्रेम कहानी को दिखाया गया है। इस फिल्म की गीत-संगीत की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में गोधन, होली, डोमकच के गाने हैं। आॅलवेज बी पाजिटीव पिक्चर्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में भोजपुरी की प्रतिभाशाली अभिनेत्री रिंकू घोष व नवोदित अनुज गुप्ता की प्रमुख भूमिकायें हैं वही अन्य भूमिकाओं में महानायक कुणाल सिंह, अवधेश मिश्रा, नीलीमा सिंह, सीमा सिंह, राजीव परशुराम, बसंत कुमार, सुमन कुमार, सुगन्धा, स्नेहा पल्लवी, मास्टर साहिल राय, राजेश राजा व राम कुमार मोनार्क हैं। फिल्म में मधुर संगीत है प्रियदर्शन पाठक का वही गीत है विनय बिहारी का। फिल्म के पटकथा संवाद लेखक निलय उपाध्याय है। फिल्म का निर्माण अनुज गुप्ता व अंजनी कुमार ने किया है। फिल्म का प्रदर्शन 18 नवम्बर से सम्पूर्ण बिहार में किया जा रहा है।

Saturday, November 12, 2011

CHALBAAZ CHULBUL PANDEY

चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय 


 प्रिती राज फिल्म्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले  बन रही फिल्म चालबाज़ चुलबुल पाण्डेय का एडिटिंग शुरू हो गयी है,
एडिटर नकुल प्रसाद की देखरेख में ! प्रस्तुति ममता पवन झा की है तथा निर्माता एन. आहूजा है !
फिल्म के नर्देशक टी. बौबी सिंह, लेखक एवं संवाद राकेश त्रिपाठी , गीतकार श्याम जी श्याम और  कृष्ण पाण्डेय, संगीत सावन कुमार, कैमरा मैन अनिल धंडा, नृत्य रिकी गुप्ता और संतोष कुमार ,
कलाकार है टी. बौबी सिंह, मनोज पाण्डेय, राखी  त्रिपठी, ऋतू मेहरा, उमेश सिंह, अलोक यादव, गोपाल राय, सोनू झा, पवन झा, मत्रू सिंह, अर्जुन सिंह, संजीव मिश्रा, पुर्नेला, ज्योति और सुनीता यादव 

Pran Jaye Par Vachan Na Jaye



प्राण जाय पर वचन न जाय
शुक्रवार ११ नवम्बर २०११ रविकिशन के लिए जबरदस्त रहा उनकी फिल्म प्राण जाय पर वचन न जाय की धमकेदार रिलीज को ले कर ! फिल्म में रविकिशन जी की भूमिका कुछ देर के लिए खलनायक की है पर जल्द ही अपनी हीरो की भूमिका में धर्शाको को खूब प्रभावित करते है !
फिल्म का आइटम साँग साडे तीन बजे मुन्नी जरूर मिलना जबरदस्त है ! फिल्म बनारस के ऊपर आधारित है, और शूटिंग भी जादातर बनारस में ही हुई है !


फिल्म के मुख्य कलाकार : रविकिशन, राजीव दिनकर, निजाम खान, अक्षरा महक, ख़ुशी सिंह, नीलिमा, ज़फर खान, विजय बहल, अशोक शेट, राजेश तोमर, शिवा वर्मा, राजेश सिंह, अरविन्द श्रीवास्तव,
आईटम गर्ल सपना और रूबी !
 निर्देशक के.डी., छायांकन फ़िरोज़ खान, एक्शन मास्टर मसूद खान, संगीत निर्देशक राजेश-रजनीश और गीतकार है विनय बिहारी ! फिल्म के निर्माता है महिपाल दास गुप्ता !
Tag : Ravi Kishan, Rajiv Dinkar, Akshara, Mahak, Khushi Singh, Firoz Khan, Tin Baje Munni Jarur Milna

Friday, November 11, 2011

SASURO KABHO DAMAD RAHAL


ससुरा कबो दामाद रहल 
गुड्डू रंगीला जल्द ही दिखेंगे जानेमाने अभिनेता शक्ति कपूर के साथ फिल्म ससुरा कबो दामाद रहल में ! 
फिल्म के निर्माता है शिव कुमार एस. गुप्ता ! 
सह निर्माता राजेश जैसवाल जलधरी यादव !
 निर्देशक सैलेश श्रीवास्तव !
लेखक विनोद मिश्रा, संगीत अमन शलोक , गीतकार अशोक शिवपुरी,
अरविन्द तिवारी, एवं अमेरेंदर अर्पण.
मुख्या कलाकार : गुड्डू रंगीला, शक्ति कपूर, पूनम सागर, आनंद मोहन, सीमा सिंह, शिव कुमार एस. गुप्ता, 
राजन मोदी ज़फर खान मोतीलाल यादव, कोमल कुमार आर्य, हरीश कुमार, शैला खान एवं पूनम गौतम दिखेंगी धमेकदार आइटम सौंग में !



Faulaad released in Mumbai on 11-11-11

रवि किशन अपनी फिल्म फौलाद को आज यानी ११-११-२०११ को मुंबई में  रिलीज़ करने जा रहे है ! ये फिल्म उत्तर प्रदेश और बिहार में सुपर हीट रही  ! फिल्म का निर्देशन फ़िरोज़ खान ने किया है वही निर्माता रजनीश गुप्ता जी है !

Wednesday, January 26, 2011

FAULAAD

FAULAD
फौलाद
भोजपुरी फिल्मो के जानेमाने कैमरामैन फ़िरोज़ खान अब आप को अपने निर्देशन का जादू दिखाने की तैयारी में है, जी हाँ फ़िरोज़ खान अपने कैरियर में चेंज ला रहे है. निर्माता रजनीश गुप्ता के साथ उनकी नयी फिल्म में बतौर निर्देशक अपने पारी की शुरुवात कर रहे है !
पहली ही फिल्म तो जबरदस्त हिट दिलाने के लिए अपने फिल्म में हीरो की भुमका में सुपरस्टार रवि किशन को रखा है, और फिल्म का नाम भी रखा है "फौलाद" !
अपने फौलादी बेड़े में कलाकार है :
अवधेश सिंह, सुशील सिंह, ब्रिजेश त्रिपाठी, प्रकाश जैश, माया यादव, किरण यादव, और अंजना सिंह !
संगीत राजेश रजनीश, बैनर ब्रिजेश्वरी फिल्म्स !
फिल्म की शूटिंग मार्च में शरू होगी !


Bhojpuri Hungama
New Bhojpuri Film, New Bhojpuri Movie.

Thursday, January 20, 2011

Nirahua Entertainment launches Nirahua Tangawala and Aulad

Nirahua Entertainment launches  Nirahua Tangawala and Aulad
हाल ही में निरहुआ यानि दिनेश लाल याद ने अपनी होम प्रोडक्सन निरहुआ इंटरटेनमेंट प्रा. लि. शुभ आरम्भ अपनी दो नई फिल्मो औलाद और निरहुआ टंगे वाला के साथ किया !
फिल्म औलाद का निर्देशन फारुक सिद्दीकी साहेब ने किया हिया वही निरहुआ टंगे वाला का निर्देशन असलम शेक जी ने, दोनों ही फिल्म के हीरो खुद हमरे निरहू भाई यानि दिनेश लाल यादव जी है और साथ में नज़र आयेंगी उनकी फेवरेट हिरोइन पाखी हेगड़े !
साथ ही में नज़र आएंगे परवेश लाल यादव, सुभी शर्मा. मनोज टाईगर, अयाज़ खान गोपाल राय और अवधेश मिश्रा आपको दोनों ही फिल्मो में नज़र आएंगे वही संतोष श्रीवास्तव जी फिल्म औलाद में विशेस भूमिका में है !
दोनों ही फिल्मो के गीतकार है प्यारेलाल यादव 'कवी' और श्याम देहाती तथा संगीतकार राजेश रजनीश फिल्म की कहानी लिखी है संतोष मिश्रा जी ने !
निरहुआ याने दिनेश लाल यादव जी का मानना है की दोनो ही फिल्मे साफ सुथरी याने पारिवारिक है जो दशको को खूब पसंद आयेंगी, वही उन्होंने कहा के अपने प्रोडक्सन का उद्देश्य पैसे कमाना नही बलकि भोजपुरी फिल्मो को उनके संस्कृति धरोहर लौटना है !
फिल्मो की शूटिंग मुंबई, हैदराबाद और उ.प्र. में हुई है !

Dinesh Lal Yadav Nirahua, Pakhi Hegde,
New Bhojpuri Films, New Bhojpuri Movies, New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Monday, January 17, 2011

Ravi Kishan in Multi Role

Incredible Ravi Kishan
रविकिशन के अनोखे रूप 
हर बार अपने एक्टिंग से हैरान करदेने वाले सुपर स्टार रविकिशन अब आप को दिकने वाले है कुछ अलग जलवा जे है, सुपर स्टार रवि किशन अपनी आने वाली फिल्म रामपुर का लक्ष्मण में नज़र आएंगे किया किरोदारो में गाँव के आम आदमी से लेकर नेवी के अफसर की भूमिका और कही शूट बूट वाले शहरी जेंटलमैन की भूमिका में ! मजे की बात यह है की उनकी हर भूमिका के लिए एक अलग हिरोइन राखी गयी है ! सुनाने में आया है की इस में पांच हिरोइन ने काम किया है ! रवि किशन भाई  आपकी तो चान्दी ! अच्छा तो हिरोइन के नाम भी आपको बता देते है
ये है :
अक्षरा सिंह
अनारा गुप्ता
संगीता तिवारी
दिव्या दिवेदी 
गुंजन पन्त
ये एक सस्पेंस फिल्म है ! और रवि भाई है तो लोगो को पसंद भी अयीगी फ़िलहाल फिल्म २६ जनवरी को रिलीज हो रही है ! हमरी शुभ कामने फिल्म के साथ है !


New Bhojpuri Film New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Gundai Raj

Gundai Raj


गुंडईराज



चुलबुल पाण्डेय का किरदार इतना लोकप्रिय हुवा की अब सभी नायक इस भूमिका में नज़र आना चाहते है जी हा एक और और भोजपुरिया सुपर स्टार पवन सिंह भी नज़र आएंगे इसी भूमिका में उनकी आने वाले फिल्म गुंडईराज में !
मिथिला टाकिज, आदिशक्ति इंटरटेनमेंट और नवव्यू मल्टीमीडिया लि. द्वारा कृत इस फिल्म में पवन दबंग के इंस्पेक्टर जैसे भूमिका में नज़र आएंगे !
फिल्म में नायीका में मोनालिसा और श्री कंकणी है ! निर्माता मनोज चौधरी, लेखक और निर्देशक रवि भूषण जी है,  सह निर्माता श्रवन कुमार चौधरी, गीतकार, संगीतकार विनय बिहारी, और प्रचार की जिम्मेदारी शम्भाली है प्रशांत-निशांत जी ने !
फिल्म २१ जनवरी तक रिलीज होगी!

New Bhojpuri Film New Bhojpuri Cinema
Bhojpuri Hungama

Wednesday, January 5, 2011

AAG-EGO AANDHI

AAG-EGO AANDHI

आग-एगो आंधी
डी.जे. मूवी इंटरटेनमेंट के बैन्नेर तले बन रही है एक और जबरदस्त फिल्म आग-एगो आंधी, फिल्म जाना माने में कलाकार पंकज केसरी नज़र आएंगे एक संघर्षशील बेरोजगार की भूमिका में, फिल्म की स्टोरी कुछ नई नहीं है, पर अंदाज़ में नएपन की संभावना है, आज की युवा पीढ़ी को पसंद भी आएगी ! फिल्म की हिरोईन है रितिका शर्मा, वाही अन्य कलाकार है अनार गुप्ता, जय यादव, शिव पंडित, कुलदीप, अश्वनी रजक, सपना पाण्डेय, फरीद, हीरा लाल यादव और राम सिंह !
फिल्म के लेखक और निर्देशक है रमाशंकर, संगीत सिद्धार्थ - शालिनी, गीतकार अरविन्द तिवारी और अशोक सिन्हा, डांस अन्थोनी और सुब्बा, कैमरा जगदीश हुन्डल और फाइट मास्टर हीरालाल यादव !
TAG : BHOJPURI HUNGAMA