Monday, November 8, 2010

LOFAR

"Lofar" is about to release
दिनेश लाल यादव 'निरहू ' इस छाठ के अवसर पर हाजिर होने वाले है , अपनी नई फिल्म लोफर के साथ. इस फिल्म में निरहू यानि सुपर स्टार दिनेश लाल यादव नज़र आयेंगे स्टार हिरोइन पाखी हेगड़े यवम मोनालिसा के साथ.
फिल्म के गाने अभी ही सुपर हित हो चुके है, बारी है फिल्म की. निरहू इस फिल्म से बड़ी उम्मीद लगा के बैठे है. उनका मानना है की ये फिल्म भी सुपर हीट होगी.
निर्माता : मोनिका सिन्हा, संजय सिन्हा.
निर्दशक : रवि सिन्हा
स्टार कास्ट : दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े , मोनालिसा, अवधेश मिश्रा.

Karent Maare Goriya

Karent Maare Goriya
New Film Karent Maare Goriya is about to released
मारुती क्रिएशन अब तय्यार है अपनी नई फिल्म ले कर
करेंट मारे गोरिया 
फिल्म की शूटिंग मुंबई यवम कश्मीर में हुई है. इस फिल्म में एसे तो बहुत खुबिया है पर खास है निर्माता बाबी सिंह का एक्टिंग जलवा, इस फिल्म से बौबी सिंह बतौर हीरो की भूमिका में नजर आएंगे, साथ ही हिरोइन भी कश्मीर से ही लाये है, रितु मेहरा इस फिल्म से अपना कैर्रिएर शुरू करने जा रही है.
इस फिल्म में बिरहा सम्राट विजय लाल यादव की भी अहम् भूमिका है, रोमांटिक फिल्म है, दर्शको को पसंद भी आयेगी.


मुख्य भूमिका : बौबी सिंह, रितु मेहरा
बैन्नेर : मारुती क्रिएशन
निर्माता : रमन पचौरी, आभा सिंह.
निर्देशन : टी. बौबी सिंह 
अन्य कलाकार : विजय लाल यादव, अजय दीक्षित, महक मल्होत्रा, वर्षा तिवारी आदि