"Lofar" is about to release
दिनेश लाल यादव 'निरहू ' इस छाठ के अवसर पर हाजिर होने वाले है , अपनी नई फिल्म लोफर के साथ. इस फिल्म में निरहू यानि सुपर स्टार दिनेश लाल यादव नज़र आयेंगे स्टार हिरोइन पाखी हेगड़े यवम मोनालिसा के साथ.
फिल्म के गाने अभी ही सुपर हित हो चुके है, बारी है फिल्म की. निरहू इस फिल्म से बड़ी उम्मीद लगा के बैठे है. उनका मानना है की ये फिल्म भी सुपर हीट होगी.
निर्माता : मोनिका सिन्हा, संजय सिन्हा.
निर्दशक : रवि सिन्हा
स्टार कास्ट : दिनेश लाल यादव, पाखी हेगड़े , मोनालिसा, अवधेश मिश्रा.