दिलजले
रमाकांत प्रसाद भोजपुरी फिल्म के एक सफल निर्माता इस बार एक नई फिल्म लेकर आ रहे है जिसका नाम है दिलजले. इन्हें एक सफल निर्देशक भी मन जाने लगा है जब इस इनकी फिल्म दाग ब्लाक बस्टर हुई है.
अभी अभी इस फिल्म की संगीतमई शरुवात हुई ट्राई डिजिटल स्टडियो मुंबई से , इस फिल्म का निर्माण कुमारी माई मुविस तथा आदि शक्ति इंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है.
भोजपुरी सिनेमा के किंग स्टार दिनेश लाल यादव (निरहू) और एक्शन स्टार विराज भट्ट इस फिल्म के मुख्य सितारे है. रानी चटर्जी, स्वाति वर्मा, अनद मोहन, संतोष श्रीवास्तव, ऋतू पाण्डेय, सीमा सिंह, और गोलू अलग आकर्षण में नज़र आएंगे.
फिल्म के संगीत कर है अशोक कुमार दीप और प्यारेलाल यादव, अशोक कुमार दीप ने संगीत इस फिल्म का संगीत निर्देशन भी किया है, कैमरा मैन है रवि चन्दन.
फिल्म को हमारी शुभ कमाना है और आप सब का भी नव वर्ष मंगल मई हो,
Happy New Year
Tags : Ramakanth Prasad, Dinesh Lal Yadav, viraj bhatta, rani chatterji, swathi verma, ashok kumar deep, pyarelal yadav, ravi chandan.